बॉलीवुड

Pathaan Box Office Collection Day 49: Shah Rukh Khan Deepika Padukone 50 glorious days Theatres 1050 Cr Worldwide Extended Version OTT Platform | 49वें दिन पठान का कलेक्शन , 50दिनों के ग्लोरियस डेज को शाहरुख खान दीपिका पादुकोण करेंगे सेलिब्रेट

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 03:48:41 pm

Pathaan Box Office Collection Day 49: 49वें दिन पठान का कलेक्शन काफी धांसू रहा। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म को पूरे 50दिन हो जाएंगे। इन शानदार पचास ग्लोरियस डेज को सेलिब्रेट करने का मौका आखिर आ ही गया। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धांसू आंकड़े पार कर रही है।

pathaan_day_49.jpg

Pathaan Box Office Collection Day 49

Pathaan Collection Day 49: 49वें दिन पठान का कलेक्शन बढ़ाता ही नजर आया। फिल्म पठान को रिलीज हुए कल पूरे 50दिनों हो जाएंगे। ऐसे में यह खबर बॉलीवुड गलियारों में तेजी से फैल रही है कि फिल्म की ह्यूज सक्सेस को लेकर पचास ग्लोरियस डेज को शाहरुख खान दीपिका पादुकोण बिंदास तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खुशी में किंग खान अपने फैंस के लिए भी कोई ना कोई स्पेशल गिफ्ट जरूर देंगे। अब वह स्पेशल गिफ्ट क्या होगा यह तो कल का दिन ही डिसाइड करेगा। उनचास दिनों में फिल्म का ताबातोड़ कलेक्शन अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चार सालों बाद शाहरुख की वापसी इतने इतिहास रचनेगी यह तो किसी को भी मालूम नहीं था। बहरहाल, फिल्म पठान के नाम कल एक और इतिहास दर्ज हो जाएगा। पठान अब हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बन जाएगी, जिसने लागातार बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों तक धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर धांसू फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया हो। चलिए जानते है 49वें दिन पठान का कलेक्शन कितना रहा और किस तरह से पठान के 50दिनों के ग्लोरियस डेज को शाहरुख खान दीपिका पादुकोण सेलिब्रेट करेंगे।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top