Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा और राघव राघव चड्ढा की शादी होने वाली है। आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी कब शुरू हुई। कैसे हुई थी पहली मुलाकात.
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी ?
परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को नई दिल्ली में राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली थी। इसके बाद पूरी दुनिया को इन दोनों के प्रेम के बारें में पता चला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। उनकी दोस्ती लंदन में शुरू हुई थी।
परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की और बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली। दूसरी तरफ राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे थे. वो वहां एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स कर रहे थे। लंदन से आकर परिणीति यशराज फिल्म्स की पीआर कन्सल्टेंट बन गईं और राघव ने एक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म शुरू की।
24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा बनेंगी राघव की दुल्हनिया; 3.3o PM पर जयमाला, 4 बजे फेरा, जानें एक-एक पूरी डिटेल
इसके बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को कई बार रेस्तरां और अलग-अलग इवेंट में साथ देखा गया लेकिन किसी को नहीं पता था कि वो डेट कर रहे हैं। हालांकि इनके अफेयर की गॉसिप भी हर जगह थी। पैपराजी हर बार उनसे राघव को लेकर सवाल करते थे लेकिन उन्होंने कभी कोई हिंट नहीं दिए।
दोनों की दोस्ती और मीटिंग्स तब बढ़ीं जब परिणीति अपनी फिल्म चमकीला की शूटिंग के लिए पंजाब में थीं। 2022 की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि राघव सेट पर अपने पुरानी दोस्त परिणीति से मिलने जाते थे। यही वो टाइम था जब शायद दोनों को ये फील हुई कि उनके बीच कुछ तो स्पेशल है।
दिल्ली में की थी कपल ने सगाई
नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में इस कपल ने 13 मई को इंगेजमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान के परिवार के सदस्यों के अलावा कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी। उसके बाद राघव और परिणीति को उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन्स का दौरा करते देखा गया।
.
Source
