नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 11:36:45 am
‘द कश्मीर फाइल्स’ ( the kashmir files ) के नोमिनेशन लिस्ट से बाहर हो जाने पर भी लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

मशूहर निर्देशक एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) की आरआरआर ( RRR ) के गाने नाटू- नाटू को ऑस्कर्स 2023 की नोमिनेशन लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। 24 जनवरी को यह खबर सामने आई है। इसके बाद से देशभर में जश्न का माहौल है। भारत की सिनेमाजगत के लिए बहुत बड़ी खबर है। लगातार मशहूर हस्तियां इस खबर पर ‘आरआरआर’ ( rrr ) की पूरी टीम को सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रही हैं। वही अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ ( the kashmir files ) के नोमिनेशन लिस्ट से बाहर हो जाने पर भी लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ नेटीजन्स ट्वीट कर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री से उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में सवाल कर रहे हैं।
.
Source
