मुंबईPublished: Sep 05, 2023 06:50:05 am
OMG 2 Collection: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचकर ठिठक गई है।
OMG 2 collection Day 25: बीते महीने, अगस्त की 11 तारीख को रिलीज हुई ‘OMG 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई है। रिलीज के 25वें दिन, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 75 लाख रह गया है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 147 करोड़, 50 लाख हो गया है।
.
Source
