नोरा फतेही ने चैंलेज का वीडियो किया शेयर
वीडियो में नोरा अपने एक डांस पार्टनर के साथ ‘EVERYBODY!’ सॉन्ग पर डांस और हुकअप करती नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ‘EVERYBODY! चलिए चलते हैं! @Fifaworldcup anthem #lightthesky की आधिकारिक हुकस्टेप चुनौती की ओर!! मेरे गाने #DanceWithnora और टैग @fifaworldcup और @rajitdev के लिए हुकस्टेप डांसिंग के लिए उर वीडियो पोस्ट करें!’।
बिगड़ रहा है ‘बिग बॉस’ के घर का माहौल! Archan Gautam के बाद Mc Stan ने की हाथापाई
nora fatehi के फैंस को मिलेगा उनके मिलने का खास मौका। एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर दिया एक चैंलेज और लिखा – One lucky winner will join me on stage in Doha Qatar during my Live Fifa Fan fest performance November 29!#NoraFatehi #FIFAWorldCupQatar2022https://t.co/oXaPmPJo6w
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 18, 2022
फैंस नोरा के साथ कतर में करेगा मंच साझासाथ ही एक्ट्रेस कैप्शन में आगे लिखती हैं ‘इल मेरे पसंदीदा लोगों को रीपोस्ट करें! एक भाग्यशाली विजेता मेरे साथ लाइव फीफा फैन फेस्ट के परफॉर्मेंस के दौरान दोहा कतर में मंच पर शामिल होगा 29 नवंबर को !! कौन सी टीम आप कमेंट्स में एक झंडे के साथ शेयर करें’। नोरा का ये वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात ये हैं कि काफी लोगों ने नोरा के इस गाने पर पोस्ट साझा किए हैं।
फीफा के ओपनिंग और क्लोजिंग में परफॉर्म करेंगी नोरा
बता दें कि नोरा फतेही फीफा के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में फेमस हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा नोरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर नोरा के 42.6 मिलियन की संख्या में फॉलोअर्स है, जो उनकी एक्टिविटीज को काफी पसंद भी करते हैं। लोग नोरा के किलर डांस मूव्स के दीवाने हैं।
Sapna Choudhary Video: अपने ‘नशीले नैन’ से लोगों को दिवाना बना रही हैं सपना चौधरी! वीडियो हुआ वायरल
.
Source
