बॉलीवुड

my 8 hours are equal to 14 to 15 hours of the rest of the actors says akshay kumar | ज्यादा फीस लिए जाने के सावाल पर बिफरे Akshay Kumar, कहा- ‘मेरे 8 घंटे बाकी एक्टर्स के 15 घंटे के बराबर हैं, मैं आराम नहीं फरमाता हूं’

open-button


इसके आगे एक्टर ने कहा उन्हें कम फिल्में करने को कहा जाता है, खासकर उनके करियर के शुरुआती दिनों में। लोग मुझसे पूछते थे कि मैं एक साल में 4 फिल्में क्यों करता हूं। उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि मैं जितनी फिल्मों में काम करता हूं या प्रोड्यूस करता हूं, उसकी संख्या को धीमा और कम कर दूं।

एक्टर ने आगे बताया कि वो सबसे ज्यादा छुट्टी लेते हैं। वो रविवार को काम नहीं करते और शनिवार को भी आधा ही दिन काम करते हैं। अक्षय ने कहा कि आनंद एल राय ने उन्हें बताया कि उनके वर्क कल्चर ने निर्देशक की काम करने की धारणा को बदल दिया है।

 akshay kumarअक्षय ने कहा कि मैं फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करता हूं। लेकिन मैं उन 8 घंटों में से एक भी मिनट वैनिटी वैन में नहीं बिताता। मैं हमेशा मूवी सेट के फ्लोर पर खड़ा रहता हूं। मेरे 8 घंटे बाकी स्टार्स के 14-15 घंटो के बराबर है। ये मेरा फिल्म के साथ कमिटमेंट है।

अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भाई-बहनों के प्यार और रिश्तों पर आधारित है, जो अगले महीने ‘रक्षाबंधन’ के त्योहार पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top