वहीं इस बार ये बात साफ हो चुकी है कि ये उनकी रियल गर्लफ्रेंड नाजिल (Nazil) है. हाल में जो फोटो वायरल हो रही हैं वो नाजिल के जन्मदिन की हैं, जिनमें दोनों डिनर से लेकर रोमांस तक की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में दोनों एक दूसरे के बेहद नजदिक नजर आ रहे हैं. साथ ही एक फोटो में मुनव्वर नाजिल को गुलाबों से भरा एक प्यारा सा बुके देते नजर आ रहे हैं. दोनों की इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तमाम फोटोज को खुद मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया ‘गुटखा किंग’, ऐसा मिला एक्टर का जवाब
woke up to this🥺💗
not these two making me fall in love with pink all over again🥲💘
Munn in pink is🥰💗#MunNaz #MunawarFaruqui pic.twitter.com/Fm82wsRgrn
— Haroon❤️ (@munn_forlife) May 11, 2022
साथ ही मुनव्वर के फैंस भी उनकी इन फोटो पर कमेंट्स कर नाजिल को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही ‘भाभी जी’ कहते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी मुनव्वर की नाजिल के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, लेकिन तब इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था कि दोनों सच में एक दूसरे के रियल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं. खैर, दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हो चुका है कि अंजलि अरोड़ो के साथ कथिर बॉयफ्रेंड वाला रिश्ता केवल शो के दौरान का था उसके बाद दोनों के बीच में कोई लिंक नहीं है.
They both are 💖💖💖💖💖💖#MunawarFaruqui #MunawarWarriors#MunawarKiJanta #MunNaz
pic.twitter.com/ybIRgU5pIJ— MUNAWAR FARUQUI 𓃵 💖 (@SPMSABD1) May 10, 2022
‘लॉकअप’ शो के दौरान मुनव्वर मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के बीच कई प्यार भरे पलों को बिताते हुए देखा गया. ऐसे कई वीडियो सामने आए जब दोनों ने एक दूसरे के लिए स्टेंड लिया और एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार भी किया, जिसके बाद शो में दोनों के लव अफेयर की खूब चर्चा भी हुई थी, लेकिन दोनों ने सामने आकर कभी इस बात को कबूल नहीं किया कि सच में दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता है. इसके अलावा शो के दौरान जब अंजलि की मां उनसे मिलने गई थी तब अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में उनसे पूछा था.
जब Adah Sharma ने बिना टॉप के गहने पहनकर उड़ाया था Bappi Lahiri का मजाक
.
Source
