बॉलीवुड

Mumtaz Will Be Back On Big Screen After Years In Sanjay Leela Bhansali’s Film Heera Mandi | 45 साल बाद Sanjay Leela Bhansali की ‘हीरामंडी’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी Mumtaz!

open-button


इस सीरीज में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और मनीषा कोइराला (anisha Koirala) अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा हाल में एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है, जिसको लेकर मनीषा कोइराला ने एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसके बाद उस एक्ट्रेस का सीरीज में होने का अंदाजा लगया जा रहा है.

ये नाम किसी और का नहीं बल्कि 70 से 80 दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) का है. खबरों की माने तो भंसाली की इस सीरीज से एक्ट्रेस 45 साल बार पर्दे पर वापसी कर रही हैं. हाल में मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में संजय लीला भंसाली, मुमाज और मनीषा कोइराला साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

डायरेक्टर Leena Manimekalai को हर दिन 2 लाख अकाउंट से मिल रही धमकी, बोलीं – ‘हमारे यहां Kaali पका हुआ मांस खाती है’

mumtaz_will_be_back_on_big_screen.jpg
साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा ‘लीजेंड की कंपनी में..मुझे ऐसे अद्भुत क्रिएटिव लोगों के साथ बेहद पसंद है..मेरा चेहरा यह सब बयां है #धन्य #जीनियस #संजयलीलाभंसाली #मुमताज़’. वहीं मनीषा कोइराला द्वारा शेयर की पोस्ट को लेकर अब सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं दोनों भंसाली की इस अपकमिंग सीरीज में साथ नजर आने वाली हैं.

इतना ही नहीं सामने आ रही खबरों की माने तो, इस दोनों एक्ट्रेसेस ने भी भंसाली के साथ काम करने के लिए हां कह दी है. वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करते तो, मनीषा अब जल्द ही कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवडेट फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) में नजर आने वाली हैं. इससे पहले वो ‘इंडिया स्वीट्स एंड स्पाइसेस’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें

Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan, अब कैसी होगी सुलहा?

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top