बॉलीवुड

Miss India Poonam Dhillon is a successful businesswoman with actress | मिस इंडिया रही पूनम ढिल्लों एक्ट्रेस के साथ हैं सफल बिजनेसवुमन, भारत में लाई थी पहली वैनिटी वैन

open-button


80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। 16 साल की उम्र में फिल्मों मे डेब्यू करने वालीं पूनम ढिल्लों ने पहली ही फिल्म में स्विमसूट पहना था। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से…

Updated: April 18, 2022 12:15:33 pm

महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतकर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 18 अप्रैल को अपना बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। पूनम ढिल्लों ने अपनी पहली फिल्म में स्विमसूट पहन कर सबको चौका दिया था।

 Miss India Poonam Dhillon is a successful businesswoman with actress

Miss India Poonam Dhillon is a successful businesswoman with actress

बता दे कि पूनम ने 80 और 90 के दशक में नूरी, त्रिशूल, सोहनी-महेवाल, कर्मा, दर्द जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पूनम को बॉलीवुड में लॉन्च करने का क्रेडिट यश चोपड़ा को जाता है। यश ने ही पूनम को बाॅलीवुड में लॉन्च किया था। पूनम ढिल्लों ने अपनी पहली फिल्म में स्विमसूट पहना था। उस जमाने में स्विमसूट पहनना काफी बड़ी बात थी।

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने जब पहली फिल्म की थी तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। पूनम ढिल्लों ने फिल्म त्रिशूल से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में स्विमसूट पहना था। इसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म गिरफ्तार भी शामिल है। हालांकि, त्रिशूल फिल्म पूनम ने पहले रिजेक्ट कर दी थी। बाद मे उन्होने यश से कहा कि वह इस फिल्म की शूटिग तब करेगी जब उनकी स्कूल की छुट्टिया होगी। इसी सर्थ पर अभिनेत्री ने इस फिल्म की शूटिग शुरु की थी।

बता दे कि अभिनेत्री ने भारत में पहली बार वैनिटी वैन लाया था। वैनिटी वैन भारत में लाने का भी पूरा क्रेडिट पूनम को ही जाता हैं। दरअसल एक्ट्रेस एक बार लॉस एंजेलिस गई थीं। यहां उन्होंने पहली बार वैनिटी वैन देखी थी। देश वापस लौटकर एक्ट्रेस ने 25 वैनिटी वैन बनाई। आज भारत में लगभग सभी बड़े एक्टर्स के पास आलीशान वैनिटी वैन है।

आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने सिर्फ हिंदी में नही बल्कि बंगाली, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। पूनम ढिल्लों बिग बॉस सीजन तीन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह इस सीजन की सेकंड रनर अप रही थीं। एक्ट्रेस के साथ-साथ पूनम एक बिजनेसवुमन हैं। वह वैनिटी नाम से एक मेकअप कंपनी भी चलाती हैं। अपने जमाने की पॉपुलर अभिनेत्री रह चुकी हैं पूनम ढिल्लों।

यह भी पढ़ें

आमिर खान ने खून से लिखा था पहली पत्नी रीना दत्ता को लव लेटर, बेहद खास थी एक्टर की लव लाइफ

newsletter

अगली खबर

right-arrow

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top