बॉलीवुड

milind soman show captain vyom to return with a modern day twist | 24 साल बाद नये ट्विस्ट के साथ वापस आ रहा है ‘Captain Vyom’, ऐसा होगा शो का कॉन्सेप्ट

open-button


केतन मेहता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में उत्सुक हूं। मेरे लिए कैप्टन व्योम इंटरनेशनल लोगों के लिए देश के सुपरहीरो की कहानी है। अब समय आ गया है कि जब भारत नई सदी में अपनी जगह का सपना देख रहा हो, तो उसे फिर से खोजा जाए। मैं व्योम को आगे ले जाने के लिए बीटीपीएल के साथ हमारी साझेदारी का इंतजार कर रहा हूं। मैं आशा और कामना करता हूं कि यह सुपरहीरो नई ऊंचाइयों और दूर की उड़ान भरे। इंटरगैलेक्टिक स्पेस एडवेंचर के साथ यह फ्रैंचाइज़ी हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और सीजीआई को दिखाने का एक आदर्श मंच हो सकता है।’

बीटीपीएल की योजना कैप्टन व्योम – एक स्पेस / साइंस-फाई सुपरहीरो थ्रिलर – को हॉलीवुड साइंस-फाई स्पेस ड्रामा जैसे स्टार ट्रेक, स्टार वार्स और गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज़ की तर्ज पर विकसित करने की है। चूंकि अंतरिक्ष / विज्ञान-फाई सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट भारतीय फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी तक काफी हद तक अछूती रही है, इसलिए बीटीपीएल शैली की व्यापक पहुंच के साथ-साथ क्षमता को भी आगे दिखाना चाहती है।

दरअसल, प्रोडक्शन हाउस ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) ने कॉसमॉस माया से ‘कैप्टन व्योम’ के अडैप्टेशन/रीमेक राइट्स हासिल कर लिए हैं। बीटीपीएल ने ही कुछ दिनों पहले अनाउंस किया था कि वे सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के साथ मिलकर ‘शक्तिमान’ का निर्माण कर रहे हैं।

अपने फेवरेट सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ और अब ‘कैप्टेन व्योम’ की वापसी की खबर सुनकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ही शो 90 के दशक के फेवरेट शोज में से एक हैं। कैप्टन व्योम साल 1998 में दूरदर्शन चैनल पर । कैप्टन प्रसारित हुआ था। इसमें मिलिंद सोमन लीड रोल में थे। इस शो में मिलिंद सोमन के अलावा राहुल बोस, डिनो मोरिया, कार्तिका राणे, मधु सप्रे और टॉम ऑल्टर भी थे। इसकी कहानी जबरदस्त, आकर्षक और एंटरटेनिंग थी। हालांकि इसके केवल 54 एपिसोड ही आए थे।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top