कोई कह रहा है ‘शायद जल्दी में पेंट नहीं मिली होगी’, तो किसी का कहना है कि ‘शायद पेंट में लगाने वाली बेल्ट नहीं मिली होगी’. वीडियो वायरल होने के बाद मानुषी को बॉडी शैमिंग का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अगर उनके काम की बात करें तो, पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद भी मानुषी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.
Capsule Gill फिल्म से Akshay Kumar का लुक हुआ लीक, यूजर्स बोले – ‘इसलिए नहीं चल रही फिल्में’
पहली ही फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसी हो गई #ManushiChillar की हालत, लोग बोले – ‘इसे कुछ खाने को दो’https://t.co/2jOJzl9oUU
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 11, 2022
सामने आ रही खबरों की माने तो, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन की है. ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है, जिसकी शूटिंग यूरोप में होगी. हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर अभी किसी की ओर से कोई भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
उन्होंने अपनी पहली फिल्म के कुछ दिनों बाद ही इस बिग बजट प्रोजेक्ट पर साइन कर दिया है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मानुषी ने दूसरी फिल्म विक्की कौशल के साथ साइन की है. यशराज फिल्म इसको प्रोड्यूस करेंगे और इसमें दो बड़े स्टार्स लीड रोल में होंगे. दोनों फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.
Sonam Kapoor के घर गूंजी किलकारी! वायरल हो रही बच्चे के साथ फोटो
.
Source
