बॉलीवुड

mallika sherawat talk about casting couch in the bollywood industry | Mallika Sherawat ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, कहा- ‘हीरो रात के 3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ता है वरना…’

open-button


ये पहली बार नहीं है यह अदाकारा ने इंडस्ट्री के काले चिठ्ठे खोले हों। इससे पहले भी वो इसपर बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि ‘लोग सिर्फ उसकी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म करी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की, लेकिन जो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं, लेकिन उस वक्त लोगों की सोच काफी छोटी थी।

उन्होंने ये भी बताया था कि इंडस्ट्री के कई लोग थे जिन्होंने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया। उन्होंने कहा ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, लेकिन एक्टिंग के बारे में नहीं। मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन किसी ने मेरी उन फिल्मों की एक्टिंग के बारे में बात नहीं की।’

mallika sherawatमल्लिका ने बताया, ‘पहले अभिनेत्रियों के लिए दो ही टाइप के रोल लिखे जाते थे या तो वह बदचलन है या फिर सती सावित्री एकदम मासूम सी, जिसे कुछ मालूम ही नहीं है। ये जो बदलाव आया है। अब जो बदलाव हम देख रहे हैं वह यह कि अब औरतों को इंसान दिखाया जा रहा है। वह खुश और दुखी होती है। वह गलतियां कर सकती है। इन सबके बाद उन्हें पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही अब एक्ट्रेसेस अपनी बॉडीज को लेकर ज्यादा कम्फर्टेबल हैं।’

मल्लिका ने ये भी कहा था कि हिंदी सिनेमा में बिना किसी बड़े स्टार की मदद के हीरोइन का करियर बन पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘किसी बड़े स्टार के साथ जब तक आप कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे तब तक वो आपके साथ काम नहीं करेंगें। ये बॉलीवुड का सच है, ये मैं अपने अनुभव से बोल रही हूं। कोई भी अभिनेत्री कहती है कि ये सच नहीं है तो वो झूठ बोल रहीं हैं।’

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top