बॉलीवुड

Madhuri Dixit is planning to leave acting and do this work | एक्टिंग छोड़कर ये काम करने की प्लानिंग कर रही माधुरी दीक्षित, पर्सनल लाइफ को लेकर किए कई खुलासे

open-button


माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अब खबर यह हैं कि अभिनेत्री अब डायरेक्शन की कमान संभालना चाहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने क सवाल का जवाब देते हुआ कहा- हां, मैं डायरेक्शन की फील्ड कदम जरूर रखूंगी। लेकिन मैं कोई भी फैसला इतने जल्द बाजी में नहीं लूगी तोड़ा समय लेकर ही सही लेकिन मैं डायरेक्शन की कमान संभालना चाहती हूं।

माधुरी दीक्षित आगे कहती हैं कि मैं पहले अपनी फैमिली को टाइम देना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा अभी 11वीं में पढ़ रहा है। अभी छोटे बेटे के लिए काफी कुछ करना है। उसके फ्यूचर को लेकर भी प्लान बनाना है। उन्होंने कहा कि जब ये सारी चीजें सेटल हा जाएंगी तो वे डायरेक्शन की ओर ध्यान देंगी।माधुरी का मानना हैं कि किसी भी काम को करने के लिए थोड़ा सोचना चाहिए और काम करना चाहिए।

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है। उन्होंने करन जौहर की वेब सीरीज द फेम गेम में काम किया था। इस सीरीज में माधुरी के काम को पसंद किया गया था। इसमें एक हीरोइन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हर पहलु को बारीकी से दिखाया गया था। बता दे कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिंव रहती हैं।

यह भी पढ़ें

सारा अली खान से अफेयर की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, खुद कह गए इतनी बड़ी बात

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top