बॉलीवुड

leena manimekalai again made controversial tweet about mother kali people got angry | बढ़ते विवाद के बीच लीना मणिमेकलाई का नया ट्वीट, कहा-‘मेरी काली हिंदुत्व को नष्ट करती हैं’, यूजर बोला- ‘मुसीबत में पड़ जाओगी’

open-button


लीना मणिमेकलाई ने लिखा कि “मेरी काली क्वीर (एलजीबीटी के जितने भी प्रकार हैं। जो खुद को आदमी, औरत, ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन या बाइसेक्शुअल… कुछ भी नहीं मानते) है,वो स्वतंत्र आत्मा हैं, वो पितृसत्ता पर थूकती हैं, वो हिंदुत्व को ध्वस्त और पूंजीवाद को नष्ट करती हैं। वो अपने हजारों हाथों से सभी को गले लगाती हैं।”

इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और लोग लीना को ट्रोल करने लगे। लोग उनके इस ट्वीव पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक ने लिखा- ‘हिंदुस्तान से बाहर बैठकर कुछ भी बोल लो। हम किसी को मारने के लिए इनाम नहीं रखेंगे। जो कुछ नहीं कर पाते, वही ऐसी बातें बोलते हैं।’

एक अन्य ने लिखा-यूजर ने लिखा कि ‘मां काली को हिंदुत्व को खत्म करने के लिए कभी नहीं कहा जाता है, वास्तव में वह राक्षसों को खत्म करने के लिए हथियार रखती हैं। दुनिया के कुछ प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठनों से एजेंडा नहीं चलाने का अनुरोध है, जिनका मुख्य उद्देश्य “दान के नाम पर धन” है।’

दूसरे ने लिखा- ‘पावर, धन के घमंड में इंसान भूल जाता हैं कि उसने ईश्वर का अपमान कर दिया है। उसे ज्ञान ही नहीं होता कि उसने कितना बड़ा पाप किया हैं। इसका दंड उसे कई जन्मों तक भुगतना पड़ेगा।’

एक ने लिखा- ‘हिंदू सहिष्णु है, आप उनके धर्म के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन दूसरे धर्म के लिए ऐसा मत करो वरना मुसीबत में पड़ जाओगे।’

आपको बता दें पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं। शनिवार यानी 02 जुलाई को इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था। फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि उनके इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव (Rhythms Of Canada) में लॉन्च किया गया। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। फिल्म का पोस्टर देखते ही लोग मां काली को सिगरेट पीता दिखाने पर भड़क गए।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top