Laapataa Ladies teaser: किरण राव ने 12 साल पहले फिल्म ‘धोबी घाट’ का डायरेक्शन किया था।
आमिर खान के साथ किरण राव (बांयें), दांये में लापता लेडीज के टीजर का स्क्रीनशॉट।
Laapataa Ladies Teaser Release: फिल्म ‘लापता लेडीज’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को किरण राव डायरेक्ट कर रही हैं। 2011 में धोबी घाट बनाने वाली किरण राव 12 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं। ‘लापता लेडीज’ एक सोशल कॉमेडी है, जो 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर किरण राव के एक्स हसबैंड आमिर खान हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही शुक्रवार को फिल्म का टीजर जारी किया है। ‘लापता लेडीज’ में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, छाया कदम और रवि किशन लीड रोल में हैं।
.
Source
