जिसमें वो लिखते हैं कि ‘मुझे उम्मीद है कि अब आपको विश्वास हो गया होगा कि डबल ढोलकी #RanveerSingh निहायत ही बेशरम इंसान हैं. इसलिए आप भविष्य में उनकी कोई भी फिल्म नहीं देखेंगे. अगर आप ऐसे आदमी के प्रशंसक हैं तो ये वाकई शर्मनाक है. हां और RT नहीं के लिए लाइक करें’. वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भर-भर के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की ‘शमशेरा’, ट्रोल कर बोले – ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’
I hope now you believe that double Dholki #RanveerSingh is Nihayat Hi Besharam Insaan. Therefore you won’t watch any of his film in the future. It is really shameful, if you are fan of such a man. Like for yes and RT no. pic.twitter.com/WUzxmWwRwa
— KRK (@kamaalrkhan) July 22, 2022
जहां कुछ रणवीर का पक्ष ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि ‘पैसे के लिए एक्टर कुछ भी कर सकते हैं’. एक यूजर लिखता है कि ‘जब एक महिला नग्न हो जाती है तो कोई नहीं पूछता कि रणवीर से नफरत क्यों है? पूनम पांडे, सनी लियोन, बिपाशा बसु याद नहीं?’. एक और यूजर लिखता है कि ‘रणवीर प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और इस तरह के कठिन फोटोशूट को करने के लिए बहुत आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है’.
एक यूजर लिखता है कि ‘करवा लिया तो क्या हुआ, इस तरह के फोटोशूट में भी बहुत सारी तकनीकी शामिल होती हैं’. वहीं एक और यूजर लिखता है कि ‘पता नहीं किया मजबूरी होगी एक्टर कि जो इनको न्यूड होना पड़ा’. एक और यूजर लिखता है कि ‘ऐसे नंगे लोगो की जरूतर नही है देश और समाज मे, ऐसे लोग आने वाले जनरेशन के लिए घातक है इनका पूरी तरह वहिष्कार होना चाहिए. ऐसे नंगे नचनियों की जरूरत नही है’.
‘मेरी ही फिल्म मेरे साथ बैठकर देखना चाहते थे वो’, Amitabh Bachchan ने सुनाया वो मजेदार किस्सा
.
Source
