के. के की आवाज इमरान हाशमी के गानों पर एक दम फिट बैठती थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि सिंगर के साथ हमनें इमरान हाशमी की आवाज भी खो दी है। फैंस दोनों की जोड़ी को याद करके गाने शेयर कर ट्विटर पर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा है कि आप इतनी जल्दी चले गए। इमरान और केके की जोड़ी अदभुद थी। हमें कमाल के गानें देने के लिए आपका बहुत शुक्रिया के. के। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। देखें अन्य ट्वीट-
Emraan Hashmi & KK’s songs.
A magical pair which won’t be recreated ever..💔#RipKK#EmraanHashmi#KK#KrishnakumarKunnath @emraanhashmi— Krunal Makwana (@krunal_m111) June 1, 2022
I have 17 Songs of #KK in my Playlist.
What about you?#EmraanHashmi— Asmat (Movies Junkie 🎥)❁ (@Mrasmat555) June 1, 2022
This is my all time favorite
song @emraanhashmi 😭💔
:#EmraanHashmi #awarapan#KKsinger #KKforever pic.twitter.com/qtZigLxt2V— Emraan sir’s Fan Jhanvi 💓😋 (@Jhanvi005) June 1, 2022
Fighting with parents just to watch 9XM for #EmraanHashmi + #Kk songs and loudly singing and Vibing was my childhood. Indeed millennials are crying. End of an era. #Kk #RIPKK #EmraanHashmi #OmShanti— Sampreeti Patra (@sampreeti_patra) June 1, 2022
के.के. का जन्म दिल्ली में हिंदू मलयाली परिवार में 23 अगस्त 1968 में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई -लिखाई भी दिल्ली में ही हुई। साल 1999 में उन्होंने क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के सपोर्ट में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। वहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने लगभग 3500 जिंगल गाए थे। साल 1999 में के.के. द्वारा गाए म्यूजिक एलबम पल से सिंगर को पहचान मिली थी। इस एलबम का गाना ‘याद आएंगे ये पल’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद इन्होंने मुड़कर नहीं दखा।
.
Source
