करण वाही और किंजा हाशमी की ये म्यूजिक वीडियो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
पाकिस्तान की एक्ट्रेस किंजा हाशमी और इंडियन एक्टर करण वाही एक साथ पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। किंजा और करण की जोड़ी मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान के नए गाने ‘मेरे हो जाओ’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आएगी। यह गाना 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जिसमें दोनों एक्टर रोमांस करते नजर आएंगे।
किंजा और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए गाने के बारे में जानकारी दी है। दोनों मुल्कों के कलाकारों ने कहा कि राहत फतेह अली खान का गाया और मनी मंजोत का लिखा हुआ ये गाना 15 अगस्त को रिलीज होगा। किंजा ने कहा कि करण वाही के साथ काम करते हुए शुरुआत में थोड़ी घबराई हुई लेकिन उनके साथ अनुभव शानदार रहा। मुझे भारत से जो प्यार मिल रहा है, वह कमाल का है।
.
Source
