बॉलीवुड

Kinza Hashmi Karan Wahi Pairs Up for Rahat Fateh Ali Khan new video | पाकिस्तान की हीरोइन, भारत का हीरो… लंबे समय बाद पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे इंडिया-पाक के एक्टर

script


करण वाही और किंजा हाशमी की ये म्यूजिक वीडियो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

पाकिस्तान की एक्ट्रेस किंजा हाशमी और इंडियन एक्टर करण वाही एक साथ पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। किंजा और करण की जोड़ी मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान के नए गाने ‘मेरे हो जाओ’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आएगी। यह गाना 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जिसमें दोनों एक्टर रोमांस करते नजर आएंगे।

किंजा और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए गाने के बारे में जानकारी दी है। दोनों मुल्कों के कलाकारों ने कहा कि राहत फतेह अली खान का गाया और मनी मंजोत का लिखा हुआ ये गाना 15 अगस्त को रिलीज होगा। किंजा ने कहा कि करण वाही के साथ काम करते हुए शुरुआत में थोड़ी घबराई हुई लेकिन उनके साथ अनुभव शानदार रहा। मुझे भारत से जो प्यार मिल रहा है, वह कमाल का है।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top