नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 04:33:35 pm
Yash replace Hrithik Roshan: फिल्म ‘रामायण’ को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। इसलिए इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी फिल्म को लेकर कई फेरबदल कर रहें हैं। फिल्मेकर्स ने अब ऋतिक रोशन को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह इस फिल्म में केजीएफ स्टार ‘रॉकी भाई’ यानी की यश को साइन कर लिया है। इस फिल्म में यश का किरदार काफी खौफनाक है।
Yash replace Hrithik Roshan
Yash as Raavan: केजीएफ स्टार रॉकी भाई उर्फ यश अब नितेश तिवारी और मधु मंटेना की डायरेक्टेड फिल्म ‘रामायण’ में बेहद ही स्पेशल किरदार में नजर आने वाले हैं। यश इस फिल्म में दशानन का रोल निभाएंगे। आपको बता दें कि पहले लंकेश के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल किया गया था। लेकिन एकाएक फिल्म के निर्माता-निर्देशन के ऋतिक रोशन को रावण के रोल के लिए रिप्लेश कर दिया है और उनकी जगह यश को साइन कर लिया है। माता कैकसी और पिता विश्रवा के बेटे रावण जिनको दशानन, लंकेश, लंकापति, दशग्रीव और ना जाने कितने ही नामों से जाना जाता है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक का मानना है कि फिल्म में रावण के रोल के लिए यश से बेहतर और कोई नहीं हैं। नितेश तिवारी और मधु मंटेना निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में राम और सीता के किरदार के बारें में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लंकापति रावण का रोल कौन निभाएंगा यह तय जरुर हो गया है।
.
Source
