जहां उनके शो के काउच पर दो खान मेहमान साथ नजर आए, जिनमें विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) थे. खबरों की माने तो, करण जौहर अपने शो में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को साथ बुलाना चाहते थे, लेकिन कैट ने निर्माता के इस ऑफर को मना कर दिया. इसके बाद करण ने शो में विक्की कौशल के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा को बुलाया. दोनों ने साथ में शिरकत की और शो की रिकॉर्डिंग की. हालांकि, विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहले कभी साथ में किसी शो में नहीं गई, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं.
850 साल पुराने मंदिर में आज Payal Rohatgi-Sangram Singh संग लेंगी सात फेरे, ये है मान्यता
Back to brewing some koffee!☕️#KoffeeWithKaran #HotstarSpecials @DisneyPlusHS @Dharmatic_ pic.twitter.com/iU9kLaBWfT
— Karan Johar (@karanjohar) May 7, 2022
वहीं दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में करण के आने वाले शो में साथ नजर आएंगे. आने वाले एपिसोड में विक्की कौशल से कैटरीना कैफ के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम लेकर चिढ़ाया गया. जहां विक्की ने कैट को लेकर खूब सारी बातें की, लेकिन सिद्धार्थ ने कियारा के बारे में ज्यादा बात नहीं की.
If you haven’t seen Episode 1 of #KoffeewithKarans7 yet, then whatever you’re doing, just screw it, and go view it!
#HotstarSpecials #KoffeeWithKaran S7 episode streaming every Thursday on @disneyplusHS @apoorvamehta18 @jahnvio @aneeshabaig @Dharmatic_ pic.twitter.com/lVlmpDNHNy— Karan Johar (@karanjohar) July 9, 2022
वहीं अगर दोनों के काम की बात करें, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो ‘योद्धा’ फिल्म भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) नजर आएंगीं. वहीं, विक्की कौशल जल्द ही शशांक खैतान की अगली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.
‘कोई नहीं समझता मेरा दर्द’, हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन
.
Source
