नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 03:23:57 pm
कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) पिछले कई सालों से हिट फिल्में देकर बॅालीवुड जगत में झंडे गाड़ रहे हैं। कार्तिक भले ही अब बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आज भी वह बॅालीवुड के दो बड़े स्टार्स के दीवाने हैं। वो है सलमान खान और शाहरुख खान।

बॅालीवुड इंडस्ट्री के चॅाकलेटी बॅाय कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) पिछले कई सालों से हिट फिल्में देकर बॅालीवुड जगत में झंडे गाड़ रहे हैं। पिछले साल किसी बॅालीवुड फिल्म ने पॅापुलेरिटी हासिल नहीं की, लेकिन’भूल भुलैया 2′ ( bhool bhulaiyaa 2 ) ने बी- टाउन की लाज बचा ली। अब खबरे हैं कि स्टार फिल्म ‘हेराफेरी 3′( hera pheri 3 ) में भी नजर आ सकते हैं। कार्तिक भले ही अब बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आज भी वह बॅालीवुड के दो बड़े स्टार्स के दीवाने हैं। वो है सलमान खान और शाहरुख खान। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान ( Salman Khan ) और शाहरुख खान ( shahrukh khan ) को लेकर बात की। कार्तिक ने बताया कि सलमान ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हिट और फ्लॉप का गणित समझाई। साथ ही स्टार ने बताया शाहरुख और सलमान के घर एक फैन के तौर पर जब वह पहुंचे तो उनके साथ क्या हुआ।
.
Source
