बॉलीवुड

Kareena Kapoor Khan Family Photo Goes Viral | जब भाई Ranbir Kapoor की शादी के बाद Kareena Kapoor Khan को फैमिली फोटो के लिए कहना पड़ा था – ‘अरे कोई फोटो लो यार…’

open-button


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं.

Published: April 16, 2022 05:05:13 pm

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की शादी बीते 2 दिनों हो चुके हैं, लेकिन दोनों की शादी और फोटो अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों की शादी से परिवार वालों के साथ-साथ सभी फैंस भी काफी खुश हैं. दोनों को लगातार शादी की बधाइयां मिल रही है. इसी बीच रणबीर कपूर की बहन और खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी और प्यारी सी फैमिली की फोटो शेयर की है.

जब भाई Ranbir Kapoor की शादी के बाद Kareena Kapoor Khan को फैमिली फोटो के लिए कहना पड़ा था - 'अरे कोई फोटो लो यार...'

जब भाई Ranbir Kapoor की शादी के बाद Kareena Kapoor Khan को फैमिली फोटो के लिए कहना पड़ा था – ‘अरे कोई फोटो लो यार…’

फोटो वाकई बेहद प्यारी है, लेकिन करीना को इस फोटो के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर वो इसकी क्लिक करवा पाईं और शेयर कर पाई. ये हम नहीं कर रहे ये बात को खुद एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में बताया है. जी हां, इस दमदार फैमिली फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखती हैं ‘फैमिली फोटो लेने के लिए मुझे ये सब हथकंडे अपनाने पड़ते हैं. सैफू को स्माइल करने के लिए बोलना, तैमूर को नाक से उंगली निकालने के लिए कहना, जेह बाबा को कैमरे की तरफ देने के लिए कहना… और इन सब पर मेरा रिएक्शन होता है अरे कोई फोटो लो यार.. और जब तस्वीर क्लिक होती है तो उसका फाइनल रिजल्ट ये आता है… द मैन ऑफ माई लाइफ माय वर्ल्ड… भाई की शादी…’

यह भी पढे़ं: Archana Puran Singh की हाउस हेल्पर Bhagyashree क्यों हो गईं इतनी फेमस?, लोग रास्ते में रोक कर ले रहे सेल्फी; SS Rajamouli तक कर चुके हैं तारीफ

खैर, फोटो चाहे जैसी भी आई हो, लेकिन पूरे परिवार को इस तरह से साथ में बैठे खुश देखना फैंस को बेहद सुकून दे रहा है. कीरान के इस थोड़ी सी दुनिया की फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो पर काफी सारी लाइक्स और कमेंट्स देखे जा सकते हैं. कोई कैप्शन के लिए तारिफ कर रहा है, तो कोई फोटो की, तो कोई परिवार की. वहीं अगर शादी में करीना के लुक्स की बात करें तो वो भाई की शादी में पिंक साड़ी में नजर आई थीं. खास बात ये है कि एक्ट्रेस के पूरे परिवार ने पिंक आउटफिट पहना था.

इसके अलावा उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 1994 की अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है, जो साल 1986 में आई ‘विंस्टन ग्रूम’ नाम की नोवल पर आधारित है. बता दें कि अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म से साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं: शादी कब कर रहे हैं ‘बाहुबली’ Prabhas? एक्टर ने बताई अपनी मैरिज प्लानिंग
newsletter

अगली खबर

right-arrow

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top