वहीं एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने तैमूर से जुड़ी बात का खुलासा किया है। इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि तैमूर उनसे पूछते हैं कि पैपराजी उनकी तस्वीरें क्यों क्लिक करते हैं। उन्होंने बताया कि ‘आज मेरा बेटा तैमूर भी मुझसे पूछता है, ‘वे मेरी फोटोज क्यों ले रहे हैं? आप लोग फेमस हैं और मैं नहीं’। वह यह समझता है। और मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नहीं समझते। तैमूर ने कहा, ‘मैं फेमस नहीं हूं’ और मैंने कहा ‘हां, तुम नहीं हो। आपको लंबा रास्ता तय करना है। तुम अभी बच्चे हो।’ और लोगों को यह पता होना चाहिए।’

लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिले थे। वहीं उनकी ये फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
.
Source
