बॉलीवुड

Kareena Kapoor agreed to marry Saif Ali Khan on this one condition | आखिर किन शर्तो पर करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हो पायी ?

open-button


बॉलीवुड में यूं तो कई कपल हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिनके बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर खान की भी जोड़ी कुछ ऐसी ही है। बॉलीवुड के ये पावर कपल्स अलग-अलग शख्सिय के बाद भी अपनी शानदार कैमिस्ट्री के लिए पहचाने जाते हैं।

Published: January 29, 2022 03:32:13 pm

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती हैं। सैफ अली खान और करीना की उम्र में दस साल का अंतर है लेकिन उनके बीच बॉडिंग जबरदस्‍त है। लेकिन क्या आपको पता है, सैफ अली खान से करीना कपूर ने शादी के लिए ऐसे ही हां नहीं कर दी शादी से पहले करीना ने सैफ के सामने एक शर्त रखी थी जिसको मानने के बाद करीना ने शादी करने के लिए हामी भरी थी। वर्ष 2012 में दोनों ने शादी की थी।

आखिर किन शर्तो पर करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हो पायी ?

आखिर किन शर्तो पर करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हो पायी ?

दोनों कि शादी को 10 साल होने वाले हैं, इनकी शादी इस वजह से भी चर्चा में रही थी क्योंकि करीना उनसे उम्र में 10 साल छोटी थीं, इसके बाद भी इस कपल में पहले जैसा प्यार बरक़रार है और इन्होंने साबित कर दिया कि प्यार के आगे उम्र मायने नहीं रखती। फिल्म ‘टशन’ से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी। इसी दौरान करीना और सैफ को एक दूसरे से प्यार हुआ। हालांकि, फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन दोनों सच्चा प्यार पाने के मामले में जरूर सफल रहे. उस दौरान दोनों के प्यार की खूब अफवाह उड़ी थी लेकिन कंफर्म तब हुआ जब सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू बनवाया। तब से लेकर आज तक दोनों का बांड स्ट्रांग ही हुआ है।

यह भी पढ़ें

मुसीबत के समय अक्षय कुमार ने हमेशा दान करके देश की मदद की है , जानें कब-कब और कितनी की मदद

taimur.jpg
खबरों के मुताबिक, करीना ने सैफ से कहा था कि वह सिर्फ इस शर्त पर शादी करेंगी कि शादी के बाद भी उन्हें काम करने दिया जाएगा। कहते हैं कि करीना ने सैफ से साफ कहा था, “मैं शादी के बाद भी काम करूंगी, पैसे कमाऊंगी और आपको (सैफ को) मुझे सपोर्ट करना पड़ेगा।”

शादी के 4 साल बाद करीना ने तैमूर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म दिया, फिर 2021 में करीना और सैफ दूसरी बार पेरेंट्स बने है। मां बनने के बाद भी करीना काम करती रहीं।

यह भी पढ़ें

जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी

newsletter

अगली खबर

right-arrow

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top