इस फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी ये फिल्म कश्मीरी सिंगर की लाइफ पर बेस्ड होगी, जिसकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। सामने आ रही खबरों की माने तो इस फिल्म में सिंगर के किरदार के लिए मधुर भंडारकर ने दंबग एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुना है। हालांकि, कहा जा रहा है कि महिला पर बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की ‘गन’
Day 1 of #Emergency! All the best to the team and the captain of the ship 🚨 #KanganaRanaut @ManikarnikaFP pic.twitter.com/zZtOUtjW6X
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) July 14, 2022
फिलहाल, इस फिल्म को अभी कंगना रनौत और मधुर भंडारकर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, कंगना रनौत को लास्ट टाइम फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित नहीं हो सकी। उनकी ये फिल्म मई में रिलीज हुई थी। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आए थे।
इसके बाद कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ के अलावा फिल्म ‘तेजस’ और फिल्म ‘मणिकर्णिका 2’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, मधुर भंडारकर की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बबली बाउंसर’ इसी साल 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद्य भी नजर आएंगे।
जब बॉलीवुड में बैन हो गई थीं Mumtaz, बात तक नहीं किया करती थी बाकी एक्ट्रेसेस; Shammi Kapoor करना चाहते थे शादी
.
Source
