इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई और उनकी टीम के 10 और लोगों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में हरिद्वार में FIR दर्ज की गई है. इसी बीच लीना ने कुछ ट्वीट्स भी किए हैं. ट्वीट में अपनी बात को रखते हुए लीना ने लिखा कि ‘उन्हें धमकी भरे मैसेजेज आ रहे हैं’. इतना ही नहीं लीना से ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. लीना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देवी के रुप में एक अभिनेता और फिल्म और फिल्म के लिए धूम्रपान करना कोई अपराध नहीं है. बीजेपी पार्टी की ओर से भाड़े पर लिए गए लोग जो करते हैं वो एक ऑर्गेनाइज्ड क्राइम होता है’.
Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan, अब कैसी होगी सुलहा?
This is daylight crime under the laws in the country I live. A film poster is not!
Thousands of all these threats/abuse/doxxing are getting documented/monitored
BJP is ruling only in few states of India. My govt of Tamilnadu has arrested the fringe who threatened to kill me✊🏽 pic.twitter.com/nsxV9zeyNm
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 9, 2022
लीना आगे लिखती हैं कि ‘मैं एक संप्रभु देश में रहती हूं और यहां लॉ एनफोर्समेंट ये जानता है कि कला क्या है?’. लीना ने उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में बताते हुए लिखा कि ‘रोजाना मुझे और मेरे परिवार को 200,000 से अधिक ऑनलाइन अकाउंट से धमकियां मिली हैं. बीजेपी भारत के कुछ ही राज्यों में ही शासन करती है. तमिलनाडु सरकार ने मुझे जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया है’. साथ ही लीना जहां रहती हैं वहां के बारे में और वहां के लोग काली मां को कैसे देखते हैं उसके बारे में बाते हुए लिखा कि ‘जिस राज्य तमिलनाडु से मेरा ताल्लुक है उसमें काली को अलग तरह की देवी के तौर पर माना जाता है’.
How can this guy can be a “hindu”? How can this guy have “faith”?
How can this guy have “sentiments”?
How can a film poster “hurt” him?
He is a rapist! Delhi Police, Lucknow Police, Guwahati Police and etc… you let this guy to attack me and follow me with FIR? pic.twitter.com/GWqEGeyIjp— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 9, 2022
लीना लिखती हैं कि ‘वे बकरी के खून में पका हुआ मांस खाती है. अरक पीती है, बीड़ी पीती है और जंगली नृत्य करती है… यही वे काली है, जिसके स्वरूप को मैंने फिल्म के लिए दिखाया है’. बता दें कि कोयंबटूर में एक महिला हिंदू कार्यकर्ता को लीना को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनसे लीना को धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके अलावा लीना को रेप की धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ‘वो इंसान भरोसेमंद कैसे हो सकता है, जो आहत कर सकता है. वो एक रेपिस्ट है. दिल्ली पुलिस, लखनऊ पुलिस, गुवाहाटी पुलिस और कई… आपने इस आदमी को मुझ पर हमला करने के लिए मेरा पीछा करने दिया?’.
पहली ही फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसी हो गई Manushi Chillar की हालत, लोग बोले – ‘इसे कुछ खाने को दो’
.
Source
