मुंबईPublished: Aug 14, 2023 03:15:40 pm
Jawan song Chaleya: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज हो गया है।
जवान के नए गाने में नयनतारा और शाहरुख।
Jawan song Chaleya: आने वाली फिल्म ‘जवान’ का दूसरा गाना सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ का ये दूसरा गाना है। हिन्दी के साथ-साथ गाने का तेलुगू और तमिल वर्जन भी रिलीज हुआ है। गाना शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माया गया है। ‘चलेया’ को शिल्पा राव और अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे कुमार ने लिखा है। इससे पहले फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज हुआ था। जो काफी पसंद किया गया।
.
Source
