मुंबईPublished: Sep 09, 2023 12:22:00 pm
Jawan: रिद्धि डोगरा ने फिल्म जवान में कावेरी का रोल किया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है।
रिद्धि डोगरा और शाहरुख खान।
Jawan: 7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ में शाहरुख की मां कावेरी अम्मा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। रिद्धि ने कहा है कि एटली इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, ऐसे में वो इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन शाहरुख की मां की भूमिका निभाने को लेकर संशय में थीं। रिद्धि रियल लाइफ में शाहरुख से 19 साल छोटी हैं। रिद्धि ने एक और दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि जवान की शूटिंग के दौरान सभी को अपने मोबाइल फोन बाहर रखने होते थे। किसी को भी सेट पर फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। इसकी वजह फिल्म की कहानी से जुड़ी थी।
.
Source
