मुंबईPublished: Sep 07, 2023 10:44:08 am
Jawan Review: ‘जवान’ के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है, तो क्रिटिक ने भी पॉजिटिव रिसपॉन्स दिया है।
Jawan Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की है। वहीं क्रिटिक भी फिल्म को एंटरटेनमेंट से फुल बता रहे हैं। फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने ‘जवान’ को बड़ी ब्लॉकबस्टर कहा है। सुमित ने ‘जवान’ को एटली के डायरेक्शन में बनी सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है। सुमित ने फिल्म को 5 में से साढ़े चार स्टार देते हुए कहा है कि एटली ने एक शानदार मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है जिसमें इमोशन और प्रेरणा दोनों है। ये दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आएगी।
.
Source
