मुंबईPublished: Sep 10, 2023 05:11:21 pm
Jawan Housefull In Bangladesh Sri Lanka And Nepal: शाहरुख का क्रेज भारत के पड़ोसी देशों में भी तगड़ा है, उनकी फिल्म बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है।
‘जवान’ के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश
Jawan Housefull In Bangladesh Sri Lanka And Nepal: ‘जवान’ का जलवा थिएटर्स में देखने को मिल रहा है। भारत में शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई शुरू कर दी है,पड़ोसी देशों में भी ‘जवान’ का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में शाहरुख की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि थिएटर्स में टिकट मिलने मुश्किल हो गए हैं। भारत की ही तरह इन देशों से भी ‘जवान’ के शोज में जनता के डांस करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
.
Source
