— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 23, 2022
अब इसपर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। लोग एक्ट्रेस की खूब खिल्ली उड़ रही है। एक ने लिखा, ‘आर्यभट्ट बी लाइक: तुम्हारी आईक्यू चेक करने के लिए ही जीरो इनवेंट किया था।’
दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘सुष्मिता सेन और शाहरुख खान के इंटरव्यू देखें। अनन्या जान्हवी कपूर के अवॉइड करें।’
तीसरे ने लिखा, ‘सब सुशांत नहीं होते।’
एक अन्य ने लिखा- इसनी मैथ्स टीचर ये देख रही होगी।
दोनों एक्ट्रेस ने करण चौहर के इस चैट शो के काउच पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बातें की। दोनों ने एक खास किस्सा भी साझा किया, जब दोनों केदरनाथ घूमने पहुंची थी और वहां दोनों का सामना मौत से हुआ था। अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि ‘वहां किसी ने उनकी मदद भी नहीं की’। करण जौहर के शो में पहुंचीं सारा और जाह्नवी ने बताया कि ‘ये ट्रिप उन्हें हमेशा याद रहेगी, क्योंकि इस दौरान उनका सामना मौत से हुआ था’। दोनों की ये बात सुनने के बाद खूद करण जौहर भी काफी हैरान हो गए। दरअसल, जान्हवी की एक जिद्द ने दोनों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया था।
एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों भैरवनाथ जा रहे थे और इस दौरान जान्हवी के मन में ख्याल आया कि क्यों ना क्यों आम रास्ते को छोड़कर छोड़कर चट्टानों की तरफ से जाए और उनकी इस बात पर सारा तैयार हो गई. सारा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ’85 फीट की ढलान पर दोनों ने चढ़ाई शुरू की, लेकिन कुछ देर के बाद हम दोनों के हाथ फिसलने लगे’।
सारा ने बताया कि ‘चट्टानें टूट कर गिरने लगी ये देखकर सारा और जान्हवी बहुत घबरा गई, जिसके दौरान उन्होंने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन हर कोई उनके साथ सेल्फी लेकर वापस चला जा रहा था। ऐसे में करीब 30 मिनट तक ऐसे ही लटके रहने के बाद जान्हवी के मैनेजर ने उन दोनों को इमरजेंसी सर्विस बुलाकर निकाला’।
.
Source
