
गुरु ने पूछा दिलचस्प सवाल: सिंगर गुरु रंधावा (singer Guru Randhawa) ने शहनाज गिल (shehnaaz gill) के साथ उनके गाने मून राइज (moon rise song) पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम (instagram video) पर शेयर किया है। इस डांस के दौरान गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने फैंस (Guru Randhawa fans) से एक सवाल किया कि ‘क्या गुरु रंधावा और शहनाज गिल को एक साथ किसी गाने में साथ काम करना चाहिए’।

दोनों की chemistry दिखीं लाजवाब: गुरु ने शहनाज के साथ जमकर डांस किया और अपने सॉन्ग मून राइज (song moon rise) पर उन्हें खूब गोल-गोल घुमाया। लेकिन पूरे वीडियो में शहनाज (shehnaaz gill) शरमाती नजर आ रही हैं। बहराल, गुरु (Guru Randhawa) और शहनाज की टविनिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। गुरु ने इंस्टा (Guru Randhawa instagram) पर पोस्ट किया ‘… मेरे पसंदीदा @shehnaazgill के साथ … क्या हमें एक साथ एक वीडियो करना चाहिए …’।
किस जगह का है यह वीडियो: आपको बता दें कि गुरु रंधावा (Guru Randhawa shehnaaz gill) और शहनाज गिल का यह वीडियो दुबई में देर रात शूट किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि दोनों आखिर एक साथ क्या कर रहे थे।इस वीडियो में शहनाजा ने हरे रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी हुई है, जबकि गुरु उसके साथ गहरे हरे रंग की जैकेट पहने हुए नजर आए। इस वीडियो के आखिर में दोनों एक दूसरे के साथ मजाक और लड़ाई करते हुए भी नजर आए।
क्या है इन दोनों के रिश्ते की सच्चाई: शहनाज (shehnaaz gill) और गुरु (Guru Randhawa) के इस वीडियो ने फैंस के दिलों में उत्साह और उमंग की किरण फैला दी है। फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या यह दोनों एक-दूजे के प्यार में गिरफ्तार हो चुके हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वाह। बहुत खूबसूरत।’ गुरु के कैप्शन का जवाब देते हुए, एक ने लिखा, ‘हां, आप दोनों आग लग रहे हैं … वीडियो तो बनता है।’
Drishyam 2: क्या दृश्यम-2 तोड़ पाएगी Black Panther, ‘KGF 2’ और…..
Shehnaaz Gill blushes as she dances with Guru Randhawa on ‘Moon Rise’ song
Read @ANI Story | https://t.co/hWtYJrk21L#ShehnaazGill #GuruRandhawa #Shehnaaz #MoonRise pic.twitter.com/qaLkdxqe8T
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
शहनाज गिल नाम ही काफी है: शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी तो वही शहनाज बिग बॉस 15 सीजन के समापन समारोह में भी दिखाई दीं। 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी शुरुआत की और बाद में 2019 में काला शाह कला और डाका में एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया। शहनाज को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ होन्सला राख में देखा गया था।
कौन सी फिल्मों आने वाली हैं: शहनाज (shehnaaz gill) अब सलमान खान (salman khan) के साथ आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) से बॉलीवुड (bollywood film) में डेब्यू (shehnaaz gill bollyood debu) करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा शहनाज (shehnaaz gill debu) जल्द ही साजिद खान (sajid khan) की एक अपकमिंग (shehnaaz gill upcoming film) फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में शहनाज गिल के अलावा जॉन अब्राहम(john abraham), रितेश देशमुख (riteish deshmukh) और नोरा फतेही (nora fatehi) भी फैमिली एंटरटेनर का हिस्सा होंगे।
Relationship: ऋतिक रोशन और सबा आजाद मुंबई के ₹100 करोड़ के अपार्टमेंट में लिव…
.
Source
