बॉलीवुड

IIFA Awards 2023 winner list Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi dominated Drishyam 2 and Bhool Bhulaiyaa 2 win award | IIFA 2023 में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला, अजय-कार्तिक की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

script


locationमुंबईPublished: May 27, 2023 03:09:28 pm

IIFA 2023 Technical Awards Winner List : आईफा अवार्ड्स 2023 के लिए टेक्निकल अवार्ड विनर्स 2022 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस लिस्ट में सबसे पहले आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम है, जिसका बोलबाला रहा।

iifa_awards_2023_winner_list_alia_bhatt_gangubai_kathiawadi_dominated_drishyam_2_and_bhool_bhulaiyaa_2_win_award.jpg

आबू धाबी में 23वें आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards 2023) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बड़ी तादात में बॉलीवुड स्टार्स इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हर बार की तरह इस साल भी अवॉर्ड शो में स्टार्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंंस से समा बांध देंगे। इस बीच इवेंट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस बीच आईफा ने 2022 के अपने टेक्निकल अवार्ड विनर्स की अनाउंसमेंट भी कर दी है। जिसमें एक बार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का बोलबाला रहा है।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top