ललिता पवार ने हिन्दी सिनेमा में अपना गहरा असर छोड़ा है। उन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में मंथरा का यादगार रोल प्ले किया था। आज 18 अप्रैल को उनकी जयंती है।
नई दिल्ली
Published: April 18, 2022 11:30:17 am
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जो हम लोगों के बीच नहीं हैं। लेकिन अपने शानदार काम की वजह से उनकी चर्चा आज भी होती है और यकीनन आने वाले समय में भी होती रहेगी। ललिता पवार बॉलीवुड के इन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं। 18 अप्रैल, 1916 में जन्मी ललिता पवार का आज जन्मदिन हैं, इस मौके पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटो शेयर कर याद कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुष्ट मंथरा का किरदार निभाने वालीं ललिता किसी समय बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हुआ करती थीं।

उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी लाइफ के 70 साल दिए। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ललिता पवार का जन्म इंदौर के अनसूया मंदिर के बाहर हुआ था ललिता ने महज नौ साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह अपने समय की हिट अभिनेत्री थीं। लेकिन एक दौर भी ऐसा आया, जब ललिता पवार ने फिल्मों में खलनायिका बनकर तारीफें बटोरीं। आइए एक्ट्रेस की जयंती (Happy Birthday Lalita Pawar) पर उनके जीवन को थोड़ा और करीब से जानें।

दरअसल, एक बार ललिता अपने पिता के साथ किसी फिल्म की शूटिंग देखने गईं थी तभी शूटिंग चल रही फिल्म के डायरेक्टर नाना साहेब की नजर ललिता पर पड़ी। उन्हें देखते ही नाना साहेब ने ललिता को एक बाल कलाकार का रोल ऑफर कर दिया। हालांकि पहले ललिता का परिवार उनके फिल्मों में काम करने को लेकर बिल्कुल भी राजी नहीं था लेकिन वो भी बाद में मान गए।

जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर द्वारा दी गई किसी गलत दवाई की वजह से ललिता के शरीर के पूरे दाहिने हिस्से में लकवा मार गया। जिससे उनकी दाहिनी आंख भी पूरी तरह सिकुड़ गई थी। इस हादसे के बाद भी ललिता ने हिम्मत नहीं हारी औऱ फिल्मों में दोबारा वापसी की। लेकिन इस हादसे के बाद वो ज्यादातर नेगेटिव किरदार में ही दिखाई दी।लेकिन उनके नाकारात्मक किरदार भी लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देते थे। फिर साल 1998 को ललिता ने इस दुनिया में अपनी अंतिम सांस ली।
जब भींड़ में सोनाक्षी के साथ किसी ने कर दी थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द
अगली खबर
.
Source
