बॉलीवुड

gadar-2-movie-muslim-youth-thrashed-hindu-youth-for-praising-sunny-deo | ‘गदर 2’ की तारीफ तौफिक को नहीं हुई हजम, ‘तारा सिंह’ का नाम सुनते ही भाई बुलाकर अमित को पीटा

script


Gadar 2: गदर-2 देखकर लौटा अमित अपने परिवार के लोगों को फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में बता रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रहा दूसरे समुदाय का युवक तौफिक ‘गदर-2’ फिल्म का नाम सुनकर भड़क गया। उसके बाद अपने भाई को बुलाकर मारपीट करने लगा।

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रखा है। 22 साल पहले आई गदर की तरह इस बार भी लोग गदर 2 पर जमकर प्यार की बारिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच यूपी से एक बुरी खबर सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गदर-2 फिल्म को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मीडिया संस्‍थान आज तक के मुताबिक आरोप है कि गदर-2 देखकर लौटा एक शख्स अपने परिवार के लोगों को फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में बता रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रहा दूसरे समुदाय का युवक ‘गदर-2’ फिल्म का नाम सुनकर भड़क गया। आरोपी ने अपने भाई को बुलाकर फिल्म के दर्शक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top