नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2022 12:32:06 pm
साल 2016 में रिलीज आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘दंगल’ ने खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था। अगर आपको भी ये फिल्म पसंद आई थी तो आपको दंगल’ की छोटी ‘बबीता फोगाट’ जरूर पसंद आई होंगी, लेकिन अब मासूम सी दिखने वाली सुहानी आज काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं।

suhani bhatnagar
आमिर को बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन्होंने कई फिल्में दीं। इनमें से एक है साल 2016 में हुई फिल्म ‘दंगल’। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदारों की खूब चर्चा हुई थी। अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं सुहानी भटनागर जूर याद होंगी। इनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था।
.
Source
