Box Office Collection: इन दिनों अजय देवगन सबके चहिते सितारे बन गए हैं क्योंकि उनकी फिल्म दृश्यम-2 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। Drishyam-2 कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। वरुण धवन की भेड़िया और आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है अजय देवगन की दृश्यम-2।
Box Office Collection: हर तरफ ajay devgan का ही जलवा दिखाई दे रहा है। बात करें फिल्म दृश्यम-2 की कमाई की तो यह फिल्म अभीतक वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा शुक्रवार को रिलीज हुईं ayushmann khuranna की एन एक्शन हीरो और Varun Dhawan की भेड़िया रिलीज होने के बाद से ही धिमी चल रही है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म एन एक्शन हीरो और भेड़िया की रफ्तार को देखकर यही कयास लगाए जा रहे है कि अजय की फिल्मों के आगे यह फिल्म कुछ भी नहीं है। वरुण धवन की फिल्म भेड़िया भी अबतक टिकट खिड़की पर फुस्स साबित होती नजर आ रही है। सोमवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है और कमाई के मामले में यह फिल्म दृश्यम-2 से कितने पिछे है, जानिए इस रिपोर्ट में।
.
Source
