बॉलीवुड

Dono trailer Release Rajveer Deol Paloma Thakeria debut film Dono | सनी देओल की बेटे राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से होगी भिड़ंत

script


Dono trailer: राजवीर देओल के साथ पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Dono trailer Release: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह राजश्री प्रोडक्शंस के आगामी प्रोजेक्ट ‘दोनों’ में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया हीरोइन है। 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया है।

ट्रेलर से साफ है कि ये एक एक टूटे दिल वाले लड़के की मुलाकात एक टूटे हुए दिल वाली लड़की से होती है और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों ही अपने दोस्तों की शादी में जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात होती है। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्‍या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्म है।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top