मुंबईPublished: Sep 11, 2023 08:29:00 am
Dinesh Karthik on Shahrukh Khan’s Jawan: दिनेश कार्तिक ने बताया है कि कैसे 5 साल पहले एटली इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (बांयें) और शाहरुख खान।
Dinesh Karthik on Shahrukh Khan’s Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। फिल्म की क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी तारीफ की है। दिनेश IPL में शाहरुख की टीम KKR का हिस्सा रहे हैं। दिनेश ने बताया है कि KKR का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 5 साल पहले एटली और शाहरुख को बात करते देखा था। जिसका नतीजा आज फिल्म के तौर पर दिखा है। दिनेश के ट्वीट का शाहरुख ने भी जवाब दिया है।
.
Source
