बॉलीवुड

bhojpuri actor ravi kishan struggle story | जेब में सिर्फ 500 रुपये लेकर पहुंचे मुंबई, वडापाव खाकर भरा पेट, जानिए रविकिशन की स्ट्रगल स्टोरी

open-button


‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’…. रवि किशन का ये डायलॉग आज लगभग हर किसी को याद है। भोजपुरी फिल्मों के नायक को अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रवि किशन को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

नई दिल्ली

Published: April 17, 2022 02:46:28 pm

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन आज बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान रखते हैं| रवि किशन ने अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से अभिनय की दुनिया में खूब नाम कमाया है और इसके साथ-साथ गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है| लेकिन, आज रवि किशन ने अपनी जिंदगी में जो मुकाम हासिल किया है, उसे पाना कभी भी इनके लिए इतना आसान नहीं था और ऐसे में उन्हें स्थित स्तर तक पहुंचने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरी दिनों से गुजारना पड़ा है। रवि किशन का जन्म मुंबई में ही हुआ था, लेकिन उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया जिस वजह से उन्हें वापस अपने गांव जौनपुर जाना पड़ा। उस दौरान वो कच्चे घर में रहे और उनके पिता किसानी करते थे। रवि किशन शुरू से ही फिल्मों के शौकिन थे और अक्सर अमिताभ की फिल्में देखते थे। ऐसे में उन्हें एक्टिंग का शौक था और इसी वजह से उन्होंने रामलीला में सीता का किरदार तक निभाया।

ravi-kishan

जहां एक तरफ रवि खुद को अभिनेता के तौर पर निखार रहे थे, वहीं उनके पिताजी को ये काम बेहद खटक रहा था। उनके पिता चाहते थे कि रवि किशन उनके कामों में मदद करे, नाचने-गाने से जीवन नहीं चलेगा। जब रवि 17 साल के हुए तो उन्हें उनकी मां 500 रुपये देकर मुंबई भाग जाने को कहा और रवि किशन ने भी अपने सपनों को पर देने के लिए अपना घर और परिवार छोड़ दिया।

मुंबई जाकर रवि किशन उसी चॉल में रहे जहां उनका परिवार रहता था। तमाम धक्के खाने के बाद उन्‍हें 1991 में बी ग्रेड फ‍िल्‍म ‘पितांबर’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्‍हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला। उनकी किस्‍मत तब चमकी जब सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में उन्‍हें काम करने का मौका मिला। उसके बाद रवि किशन ने न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा बल्कि बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई।

रवि किशन के पिता का नाम पंडित श्याम नारायण शुक्ला और मां का नाम जदावती देवी हैं। रवि किशन के कुल 4 भाई बहन हैं। रवि किशन को धीरे-धीरे ही सही पहचान मिलने लगी थी और अब उन्हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला। रवि किशन की किस्मत तब खुली जब उन्हें सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने पंडित का किरदार किया था और यहीं से उनका एक नया सफर शुरू हुआ। रवि किशन को भोजपुरी फिल्म ‘सईया हमार’ में काम करने का मौका मिला, उन्होंने अपनी मां से बात करके इस फिल्म की तरफ कदम बढ़ाया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता उनके कदमों में आती रही। रवि किशन ने अबतक करीब भोजपुरी की 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है। साल 2006 में रवि किशन बिग बॉस के घर में दाखिल हुए और वहां से निकलते ही उनके पास भोजपुरी फिल्मों की लाइनें लग गई। आज रवि किशन काफी लोकप्रिय हैं और इसी के चलते उन्‍हें बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सीट गोरखपुर से सांसद का टिकट दिया। रवि किशन ने इस सीट पर जीत दर्ज की।

आपको बता दें रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। उन्‍होंने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप में रहकर अभिनय सीखा है और वह अमेरिका के एक्टिंग कॉर्प संस्थान से एक्‍ट‍िंग की Training लेकर आई हैं। उनका डेब्यू हुआ था उनके पिता रवि किशन को हिंदी फिल्मों में बड़ा ब्रेक देने वाले नितिन मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन की फिल्म से। हालांकि रीवा किशन की इस फ‍िल्‍म को बहुत अच्‍छा रेस्‍पांस नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें

रणवीर सिंह ने पूछा लड़का होगा या लड़की, क्या पिता बनने वाले है अभिनेता

newsletter

अगली खबर

right-arrow

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top