#Bhediya at *national chains*… WEEK 2: Day 8 biz…
⭐️ #PVR: 47 lacs
⭐️ #INOX: 31 lacs
⭐️ #Cinepolis: 24 lacs
⭐️ Total: ₹ 1.02 cr pic.twitter.com/HNSVKS0z4s— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2022
ऐसा रहा अब तक फिल्म का प्रदर्शनअमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस (Bhediya Box Office Collection) पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में बढ़त नजर आई। रिलीज के तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की।
आठवें दिन इतना किया कलेक्शन
रिलीज के दूसरे ह हफ्ते या नी चौथे दिन सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर गिरना शुरू कर दिया। सोमवार को फिल्म ने 3.85 करोड़ का कारोबार किया, जिसके बाद से ही लगातार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। पांचवे दिन फिल्म ने 3.45 करोड़ बटोरे। छठवें दिन 3.2 करोड़ रुपये कमाए और सातवें दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने आठवें दिन भी केवल 2.00 करोड़ रुपये तक का ही कलेक्शन किया है।
Bigg Boss 16 Promo: अंकित के धोखे से टूट गईं प्रियंका, शालीन और टीना हुए एक्सपोज
#Drishyam2 springs a big surprise #Overseas… Generally considered ‘non-Overseas friendly’ genre by the industry, the film has emerged a winner in international markets…
⭐️ Week 2: $ 1.65 million
⭐️ Total: $ 5.17 million pic.twitter.com/DiMrA5Jz5f— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2022
फिल्म के बजट से कम है कमाईफिल्म के अब तक की कमाई के आधार पर वरुण धवन (Varun Dhawan Film) की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 44.05 करोड़ रुपये तक ही हुआ है। हालांकि, फिल्म के टोटल बजट की बात की जाए तो वो 60 करोड़ तक का है, जो अब तक की कमाई से काफी ज्यादा है। वैसे इस वीकेंड को देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म इस वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
‘दृश्यम 2’ निकले बेहद आगे
वरुण धवन और कृति सेनन (Varun Dhawan-Kirti Sanon Film) की फिल्म से दो हफ्ते पहले रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू (Ajay Devgn-Tabu Film) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) कमाई के मामले में इस फिल्म को बेहद पीछे छोड़ चुकी है। ‘दृश्यम 2’ ने अपनी रिलीज के 15वें दिन भी ‘भेड़िया’ को पीछे छोड़ते हुए काफी अच्छा कलेक्शन किया है। इसके अलावा कल आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) भी रिलीज हो गई है।
स्ट्रिप ब्लाउज-ट्रांसपेरेंट साड़ी में कहर ढा रहीं Nusrat Jahan, देखें बोल्ड फोटो
.
Source
