एक साथ आए कई कार्डियेक अरेस्ट
एक्ट्रेस को बार-बार कार्डियक अरेस्ट आ रहे थे। एंड्रिला को ये सभी कार्डियेक अरेस्ट एक साथ एक के बाद एक आए थे, जिसकी वजह से एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। इतना ही नहीं बार-बरा कार्डियक अरेस्ट के कराण उनकी हालत क्रिटिकल हो गई थी, जिसके बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया और रविवार 20 नवंबर को एंड्रिला शर्मा ने कोलकाता के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Drishyam 2 Day 2 Box Office Collection: कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही Ajay Devgn-Tabu की ‘दृश्यम 2’!
Deeply saddened at the passing away of #AindrilaSharma after a long fight. 🖤 Rest in peace! pic.twitter.com/0hZJwgFfT2
— Nilanjan Das (@NilanjanDasAITC) November 20, 2022
कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं एंड्रिलाबता दें कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एंड्रिला लेफ्ट फ्रेंटोटेम्पोरोपैरिएटल डी कंप्रेसेवि क्रेनियॉटमी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इससे पहले एंड्रिला शर्मा के बॉयफ्रेंड सब्यसाची चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस के साथ एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने उनके फैंस के कहा था कि वो एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना करें, जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर काफी फैंस ने रिएक्शन भी दिया था।
ठीक होने की कर रहे थे प्रार्थना
ऐसे में एंड्रिला शर्मा के निधन से उनके परिवार, दोस्त, बंगील इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके बायफ्रेंड सब्यसाची को बुरी तरह से झकझोर के रख दिया है। एक्ट्रेस ने अपने छोटे से एक्टिंग करियर में कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था। सीरियल्स ‘झूमर’ से एंड्रिला शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
बिना शादी के इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की ‘बेबी बंप’ की Photo!
.
Source
