बाबा सिद्दकी और जीशान हर साल रमज़ान के महीने में बॉलीवुड सितारों से सजी एक इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं। तो चलिए जानते हैं इस साल आयोजित पार्टी में क्या शामिल होंगे सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान।
Updated: April 14, 2022 04:38:59 pm
बाबा सिद्दकी और जीशान हर साल रमज़ान के शुभ अवसर पर इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं। इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता शामिल होते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से इस ग्रैंड इफ़्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो पा रहा था। कुल दो साल के बाद बाबा सिद्दिकी और जीशान सिद्दकी ने इफ़्तार पार्टी आयोजित की है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे सामिल होने वाले हैं।

baba siddique host annual iftaar Will Salman Khan-Shahrukh Khan join
इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि क्या इस साल इस इफ़्तार पार्टी में पहले की तरह सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी शामिल होंगे। बता दें कि बाबा सिद्दकी और जीशान सिद्दीक़ी की वार्षिक इफ़्तार पार्टी ताज लैंड्स एंड मुंबई में होगी। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल होंगे।
दो साल के बाद आयोजित इफ़्तार पार्टी काफ़ी शानदार होने वाली हैं। बता दें कि 17 अप्रिल को बाबा सिद्दकी और उनका परिवार और उनके करीबी दोस्त परिवार के साथ मिलकर अपना रोज़ा खोलने वाले हैं।
Alia bhatt के लिए मुझसे लड़ा था और अब, आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर KRK ने साधा निशाना
इफ्तार के बारे में बोलते हुए सिद्दकी ने कहा- क्योंकि कोरोना महामारी के कारण हम पिछले दो सालों से इफ़्तार पार्टी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन दो साल के बाद इस साल मैंने फिर से इफ़्तार पार्टी आयोजित की है जिसमें फिर से मेरे साड़ी क़रीबी दोस्त शामिल होंगे और सब मिलकर इफ़्तार पार्टी मनाएंगे। 17 अप्रैल को ताज लैंड्स एंड मुंबई में होगी बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड सितारों से सजी इफ़्तार पार्टी।
अगली खबर
.
Source
