बॉलीवुड

Art director Nitin Desai was reportedly under the debt of Rs 250 crore | Nitin Desai Suicide: नितिन देसाई के सुसाइड में 250 करोड़ रुपए’ का नया पेंच, फोन से मिले ऑडियो क्लिप से खुलेंगे कई राज?

script


Nitin Desai Debt: Nitin Desai Death फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। 2 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे बुधवार को जाने माने प्रोडक्शन व आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड कर लिया।

Nitin Desai: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। अक्षय कुमार ने तो ओएमजी 2 का ट्रेलर ही पोस्टपोन कर दिया है। वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि नितिन देसाई 250 करोड़ के कर्जे में डूबे थे, इस वजह से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

2 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे बुधवार को जाने माने प्रोडक्शन व आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने पंखे से लटककर जान दे दी। जब वह सुबह देर तक नहीं उठे तो उनके स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।

मगर किसी ने नहीं खोला और न ही कोई आवाज आई। तब खिड़की से देखा तो नितिन देसाई फंदे से लटके हुए हैं। नितिन देसाई को लेकर अब सामने आ रहा है कि उनके ऊपर 250 करोड़ रुपये का लोन भी था। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि नितिन देसाई को लोन देने वाली कंपनी उनके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए थे।

नितिन देसाई के फोन से खुल सकता है राज, 4 लोगों से की थी बात
वहीं ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को नितिन देसाई के फोन से एक ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें 4 लोगों की बातचीत शामिल है। माना जा रहा है कि डायरेक्टर के फोन से ही राज खुल सकता है कि आखिर कौन उनपर क्या दबाव बना रहा था। वहीं, नितिन के स्टूडियो को सील करने को लेकर भी आंशका जताई जा रही थी।

एमएलए महेश बाल्दी ने किया खुलासा
आर्ट डायरेक्टर के निधन के बाद उनके स्टाफ, बॉडीगार्ड व कर्जत से एमएलए महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब सामने आ रहा है कि उन पर 252 करोड़ रुपये का लोन भी था। नितिन देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटड ने साल 2016 से 2018 तक 185 करोड़ रुपये का लोन लिया था। मगर वह इसे लौटा नहीं पा रहे थे।

नितिन देसाई ने एक दिन पहले ही की थी बात
Nitin Desai Defaulted on 252 cr loan: ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में बीजेपी जनरल सेकेटरी विनोद तावड़े ने बताया कि वह नितिन के करीबी दोस्त थे। वह अक्सर उन्हें समझाया करते थे कि सब ठीक हो जाएगा। एक वक्त था जब ऐसी ही परेशानियों से अमिताभ बच्चन भी दो चार हो रहे थे।

मगर उन्होंने फाइट की और आज सब ठीक हो गया। मगर नितिन काफी टेंशन में रहा करते थे। विनोद तावड़े ने ये भी बताया कि उन्होंने नितिन से एक दिन पहले ही बात भी की थी। कंपनी एडलवाईज ने उन्हें 180 करोड़ रुपये का कर्जा दिया था। ब्याज मिलाकर ये रकम 250 करोड़ रुपये हो गई थी।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top