मुंबईPublished: Aug 28, 2023 07:19:55 pm
Armaan Malik Engaged with Aashna Shroff: अरमान ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।
अरमान मलिक और आशना की सगाई की तस्वीरें।
Armaan Malik Engaged with Girlfriend Aashna Shroff: जानेमाने गायक अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की खबर दी है। अरमान मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में वह आशना को रिंग पहना रह हैं। दूसरी फोटो में अरमान और आशना एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। तीसरी तस्वीर में अरमान आशना के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। अरमान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और हमारा फॉरएवर बस अभी शुरु हुआ है’।
.
Source
