मुंबईPublished: Sep 05, 2023 08:28:34 am
Aparna Nair death: अपर्णा नायर की लाश उनके घर में ही लटकती हुई मिली थी।
एक्ट्रेस अपर्णा नायर
Aparna Nair death case: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपर्णा नायर की मौत में नया मोड आया है। 32 साल की अभिनेत्री की मौत के लिए उनकी मां बीना अपने दामाद की ओर उंगली उठाई है। बीना ने अपर्णा के पति संजीत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है। इसके बाद पुलिस बीना का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपर्णा नायर को तिरुवनंतपुरम के करमना स्थित उनके घर पर आवास पर मृत पाया गया था। अभी तक इसे सुसाइड का ही मामला माना जा रहा है।
.
Source
