मुंबईPublished: Nov 21, 2023 06:39:03 pm
Anurag Thakur: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को IFFI के उद्घाटन के दौरान घोषणा की कि विदेशी फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
Anurag Thakur: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54वां संस्करण इस साल गोवा में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के मशहूर कलाकार हिस्सा लेने गोवा पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फिल्म निर्माताओं और फिल्म प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर से शुरू हो गया है और ये 28 नवंबर तक चलेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को उद्घाटन समारोह में एक बड़ा ऐलान किया, जो भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग से जुड़ा हुआ है।
.
Source
