‘फाइनली गांधी परिवार का अहंकार टूटा’, फिल्ममेकर ने किया कटाक्ष; यूजर बोले – ‘नाम मिट्टी में मिला दिया’
Kangana Ranaut with @AnupamPKher on the set of #Emergency with her favourite food#KanganaRanaut𓃵 #Kanganaranaut #AnupamKher pic.twitter.com/zBFLdCN5hN
— KRInstaupdate (@KR_Insta) July 20, 2022
इसकी एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट भी शेयर की है, जिसको काफी पसंद भी किया गया. वीडियो में अनुपम, कंगना को खाना सर्व करते नजर आ रहे हैं. कंगना भी खाने को बेहद ही स्वादिष्ट बताती हैं. दरअसल, कंगना को कढ़ी-चावल बेहद पसंद है, जिसके बाद अनुपम खेर उनके लिए कढ़ी-चावल लेकर उनकी फिल्म के सेट पर पहुंच गए, जिसके बाद एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साथ ही वो वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि एक्टर उनके लिए क्या-क्या लाए हैं.
BIG: Happy and proud to essay the role of the man who questioned fearlessly, a rebel in the truest sense of the word, #JayaPrakashNarayan in #KanganaRanaut starrer and directorial next #Emergency. My 527th! Jai Ho! 👍😬🇮🇳 #JP #Loknayak pic.twitter.com/V0FDCA86UP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 22, 2022
वीडियो को शएयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘फेवरेट एक्टर अनुपम खेर, फेवरेट खाना कढ़ी-चावल, सुखे आलू… वाह! लाइफ सेट ‘इमरजेंसी”. वहीं अगर एक्ट्रेस के इस फिल्म के पोस्टर के बारे में बात करें तो, जारी पोस्टर में कंगना एक हूबहू इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के जैसी नजर आ रही हैं. वहीं उनके इस लुक के पीछे ऑस्कर विजेता सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट डेविड मालिनोवस्की का हाथ है. बता दें कि उनकी ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले साल 25 जून 2023 को रिलीज होगी.
‘हम एक कमरे में रहे तो छिपानी पड़ेंगी धारदार चीजें’, Naga Chaitanya के साथ अपने रिश्तों को Samantha Ruth ने ऐसे किया बयां
.
Source
