अनिल कपुर ने बुक लॉन्च इवेंट की एक-दो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनको फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अनिल कपूर ने इन फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘हम सभी को प्यार करने वाले एक्टर संजीव कुमार के जीवन और काम का जश्न मनाते हुए बुक लॉन्च का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिनकी जयंती भी आज है… इस खास मौके को याद करने का सही तरीका है’. अनिल के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स किए हैं.
Urfi Javed के नाम पर Disha Patani हुईं ट्रोल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
It’s an honour and a privilege for me to be a part of the book launch celebrating the life and work of the actor we all love, Sanjeev Kumar whose birth anniversary is also today…the perfect way to mark this special occasion… written by @OfficialReetaRG & #UdayJariwala pic.twitter.com/OlqIYTjUDS
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 9, 2022
साथ ही अनिल ने बुक लॉन्च के मौके पर संजीव कुमार से जुड़े कई यादगार किस्सों को भी वहां मौजूद लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि ‘संजीव कुमार ने उनकी फिल्म ‘वो सात दिन’ के लिए काफी मदद की थी’. इस फिल्म में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही एक्टर ने बताया कि ‘फिल्म की मेकिंग में 75 हजार रुपए कम पड़ रहे थे और इस स्थिति में संजीव कुमार ने उनकी 25 हजार रुपए देकर मदद की, तब जाकर फिल्म पूरी हुई’. इसके अलावा एक्टर परेश रावल ने भी कुछ फोटो शेयर की है.
I think this book was long overdue; should have been chronicled a long ago ! a biography of India’s most enduring and natural actors- Sanjeev Kumar. I enjoyed reading your book- Rita Gupta. You are such a good storyteller. Thanks for your time and efforts .🙏 pic.twitter.com/4ebC3srRFd
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 1, 2022
फोटो में परेश रावल के हाथ में दिवंगत दिग्गज एक्टर ‘संजीव कुमारः द एक्टर वी ऑल लव्ड’ की बुक नजर आ रही है. फोटो में उनके साथ राइटर सीता राम मूर्ति गुप्ता भी नजर आ रही हैं. साथ ही फोटो को शेयर करते गुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘मुझे लगता है कि यह किताब लंबे समय से रुकी हुई थी. इसे बहुत पहले पब्लिश हो जाना चाहिए था! भारत के सबसे एन्ड्यूरिंग और नैचुरल एक्टर की जीवनी- संजीव कुमार. मुझे आपकी किताब पढ़कर बहुत अच्छा लगा- रीता गुप्ता. आप इतने अच्छे कहानीकार हैं. आपके समय और प्रयासों के लिए धन्यवाद’.
शादीशुदा है Radhika Apte, 2012 में की थी Benedict Taylor से शादी!
.
Source
