ये वो किस्सा है, जिसके बारे में खुद पत्रकार करण थापर (Journalist Karan Thapar) ने अपनी किताब ‘डेविल्स एड्वोकेट’ में लिखा है. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की निजी जिंदगी पर एक सवाल किया था, जिसके लिए महानायक काफी नाराज भी हो गए थे.
Updated: April 13, 2022 02:07:28 pm
वैसे तो सदी के महानायक कहे जाने वाले इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, जो अक्सर ही किसी न किसी बहाने से बाहर आ ही जाते हैं. साथ ही उनके दौर में उनके अफेयर्स की खबरों ने सभी को काफी चौकाया और रिझाया है. बताया जाता है कि उस दौर में अमिताभ बच्चन का नाम कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. खासकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) से उनकी शादी हो जाने के बाद और वो कोई और नहीं बल्कि रेखा (Rekha) हैं.

‘शादी के बाद भी आपका अफेयर रहा है?’, जब पत्रकार के इस सवाल पर खूब भड़गए थे महानायक Amitabh Bachchan
बताया जाता है कि एक बार पत्रकार ने उनसे उनके अफेयर के बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में पत्रकार को उनके गुस्से का सामना करना पड़ गया था. दरअसल, पत्रकार करण थापर (Journalist Karan Thapar) के बारे में आप सभी जानते होंगे. उन्होंने अपनी एक किताब ‘Devil’s Advocate: The Untold Story’ भी लिखी है, जिसमें उन्होंमे अमिताभ बच्चन के साथ किए एक इंटरव्यू का जिक्र किया है. किताब में उन्होंने बताया था कि ‘महानायक से इंटरव्यू के दौरान उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर उन्होंने कुछ सवाल किए थे, जिसके बाद डिनर टेबल पर अमिताभ का गुस्सा देखने को मिला था’.
Alia Bhatt के प्यार में ‘कबीर सिंह’ बने यूट्यूब BeYouNick, तो एक्ट्रेस बोली – ‘आप तो गए’
पत्रकार करण थापर इस किस्से के बारे में लिखते हुए बताया था कि ‘डाइनिंग टेबल पर जब जया बच्चन ने अमिताभ से चावल लेने के लिए पूछा, तो उन्होंने गुस्से से झटकते हुए कहा ‘तुम मुझे वो क्यों दे रही हो, जो मैं कभी नहीं खाता हूं?’ इस पर जया ने जवाब देते हुए कहा था ‘मैं आपको चावल इसलिए दे रही हूं क्योंकि रोटियां अभी तक नहीं आई हैं’. पत्रकार करण थापर ने अपनी किताब में लिखा कि ‘साल 1992 की बात है जब अमिताभ अपना 50वां जन्मदिन मना रहे थे’.

करण थापर ने लिखा है कि ‘उस वक्त सब सही और सरल चल रहा था, लेकिन जब उन्होंने रेखा को लेकर सवाल किया तो उनके चेहरे के भाव बदल गए थे’. किताब के मुताबिक करण थापर ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था कि ‘आपके अफेयर की चर्चाएं तो कई एक्ट्रेस के साथ रही हैं. क्या शादी के बाद भी आपका कोई अफेयर रहा है?’ इसपर अमिताभ ने कहा था कि ‘नहीं कभी नहीं…’ इसके बाद अमिताभ से रेखा को लेकर सवाल किया गया तो अमिताभ ने नहीं बोला था और उस दौरान कुछ ज्यादा बोले नहीं थे.
‘जल्दी बच्चे करो’, Sanjay Dutt ने दी Alia Bhatt-Ranbir Kapoor को शादी की एकदम टॉप सलाह
अगली खबर
.
Source
